Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: मानक के विपरीत चल रहे अस्पताल पर मारा एसडीएम ने छापा, देखिये क्या मिली खामियां

रायबरेली में मानक के विपरीत संचालित हो रहे एक निजी अस्पताल के ऊपर कारवाई की गई है। यहां पर एसडीएम व सीएचसी अधीक्षक द्वारा दस्तावेजों की जांच की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: मानक के विपरीत चल रहे अस्पताल पर मारा एसडीएम ने छापा, देखिये क्या मिली खामियां

रायबरेली: रायबरेली में मानक के विपरीत संचालित हो रहे एक निजी अस्पताल के ऊपर कारवाई की गई है। यहां पर एसडीएम व सीएचसी अधीक्षक द्वारा दस्तावेजों की जांच की गई। छापेमारी के दौरान इसमें कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं। वहीं जांच में आधे अधूरे दस्तावेज भी मिले हैं। शिकायत मिली थी कि डलमऊ तहसील क्षेत्र के पड़वा नाले के पास एक दुकान के अंदर प्रयास हॉस्पिटल संचालित हो रहा है। जिसमें कई प्रकार के अनियमिताओं की जानकारी सामने आई है।

मौके पर एसडीएम व सीएचसी अधीक्षक जांच करने पहुंचे । बताया जा रहा है कि मानव को दरकिनार करके स्वास्थ्य महकमें की रहमो करम पर यह प्रयास हॉस्पिटल संचालित हो रहा था। जैसे ही मौके पर उच्च अधिकारी पहुंचे आधा स्टाफ गायब हो गया था। मौके पर जांच के दौरान डॉक्टर भी नहीं मिले थे। एसडीएम डलमऊ की जांच में पाया गया कि यहाँ के दस्तावेज पूरे नही थे। साथ ही यहाँ गर्भ निरोधक दवाइयां भी मिली। फायर सिस्टम भी नही था। जिससे साफ तौर पर लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसडीएम व सीएचसी अधीक्षक की संयुक्त टीम बनाकर आगे की जांच की जा रही है। एसडीएम डलमऊ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि डलमऊ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में अस्पताल में जांच की गई। अस्पताल का लाइसेंस तो है लेकिन उनका इंफ्रास्ट्रक्चर सही नही है। यह भी जांच की जाएगी कि मानक के अनुरूप यह बना नही है तो कैसे लाइसेंस बना दिया गया। डॉक्टर की लिस्ट में डॉक्टरों की जांच की जा रही है। अस्पताल में मात्र 5 बेड लगे हुए थे।

Exit mobile version