Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: तेज रफ्तार ट्रक व पिकअप की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौत एक गंभीर घायल, जानें पूरा मामला

यूपी की रायबरेली में ट्रक व पिकअप की टक्कर में पिकअप चालक की मौत होने के साथ एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: तेज रफ्तार ट्रक व पिकअप की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौत एक गंभीर घायल, जानें पूरा मामला

रायबरेली: जनपद में भदोखर थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रक वन पिकअप की टक्कर में पिकअप चालक की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घटना तड़के सुबह की बताई जा रही है। हादसे के बाद आरोप चालक फरार हो गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  रायबरेली से प्रतापगढ़ कि तरफ आम लादकर जा रहा पिकअप जब भदोखर थाना क्षेत्र के परमान पुर गांव के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रक चालक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई व दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। 

सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। वहीं ट्रक चालक मौके पर ट्रक को छोड़कर भाग गया है पुलिस ट्रक की डिटेल निकालकर चालक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। 

आपको बताते चलें कि सुबह करीब तीन बजे की घटना होने के कारण सड़क पर लोगों की आवाजाही कम थी इसी का फायदा उठाते हुए चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version