Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Hospital: रायबरेली के जिला अस्पताल में बड़ी कार्रवाई, डॉक्टरों के लिए मुसीबत तो मरीज़ों को मिली राहत

रायबरेली में जिला अस्पताल में डॉक्टरों के लिए निर्देश जारी किये गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए क्या हैं वो निर्देश
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli Hospital: रायबरेली के जिला अस्पताल में बड़ी कार्रवाई, डॉक्टरों के लिए मुसीबत तो मरीज़ों को मिली राहत

रायबरेली: रायबरेली में जिले के नोडल अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बाहर की दवाएं ना लिखी जाने के निर्देश दिए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नोडल अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने कहा कि सभी प्रकार के टेस्ट की सुविधा भी अस्पताल में ही मौजूद है तो टेस्ट भी बाहर के ना लिखे जाएं। अगर बाहर की दवाई लिखते या टेस्ट लिखते कोई पकड़ा जाए तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए।

इतना ही नहीं नोडल अधिकारी ने कहा कि सीएचसी व पीएचसी लेवल पर मरीज का ठीक से इलाज किया जाए। वहां से कम से कम मरीजों को जिला अस्पताल में रेफर किया जाए, चिकित्सी गुणवत्ता को बनाए रखने का भी नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया। सुनिए उन्होंने और क्या क्या कहा

नोडल अधिकारी के साथ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, डॉक्टर अल्ताफ हुसैन, डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे। 

Exit mobile version