Site icon Hindi Dynamite News

RaeBareli: जिला अस्पताल के डॉक्टर का शांति भंग में कटा चालान

यूपी के रायबरेली में जिला अस्पताल के एक डॉक्टर का शांति भंग के आरोप में चालान काटा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
RaeBareli: जिला अस्पताल के डॉक्टर का शांति भंग में कटा चालान

रायबरेली: जिला अस्पताल के डॉक्टर शिवकुमार का शांति भंग के आरोप में चालान काटा गया है। पुलिस की आख्या के बाद बीएनएस की धारा 126 के तहत सिटी मजिस्ट्रेट धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने यह कार्रवाई की। शांति भंग में चालान होने से जिला अस्पताल के डॉक्टरों व स्टॉफ में आक्रोश व्याप्त है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डॉ. शिवकुमार व बीजेपी नेता संतोष पांडेय के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। 
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि हम इस नोटिस का विरोध करते हैं। ये गलत है। 

डॉक्टर का शांति भंग में कटा चालान

जिले के सीएमएस डॉ प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि बिना अनुमोदन के नोटिस जारी किया गया है जिसका हम विरोध करते हैं। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version