Rachin Ravindra: शानदार पारी खेल रचिन रवींद्र ने दिया ये बयान

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र इस समय चर्चा में बने हुए है। बल्लेबाजी में रचिन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 October 2024, 2:24 PM IST

पुणे: रचिन रवींद्र टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने बेंगलुरु में भारत के खिलाफ पहली पारी में 134 रन बनाए और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाकर टीम तो जिताया था। न्यूजीलैंड की जीत के बाद रचिन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार से भी नवाजा गया था। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रचिन रवींद्र ने कहा कि मुझे पता है कि मुझे क्या करने की जरूरत है और मेरी क्या योजना है। रचिन ने कहा कि मैं गेंदबाजों पर आक्रमण करने की कोशिश नहीं कर रहा था, स्थिति का ख्याल रख रहा था। 

रचिन ने एक सप्ताह की तैयारी
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं जिस तरह से पिच पर आगे बढ़ता हूं, उससे मैं अलग-अलग क्षेत्रों में रन बनाऊंगा। श्रीलंका और भारत के दौरे पर जाने से पहले रचिन रवींद्र ने चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) हाई-परफॉरमेंस अकादमी में कोच श्रीराम कृष्णमूर्ति की देखरेख में एक सप्ताह तक तैयारी की थी। 

आज पुणे में भारत (India) और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में रचिन ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। अपने शानदार प्रदर्शन के कारण ही रचिन रवींद्र सुर्खियों में बने हुए हैं।  

Published : 
  • 24 October 2024, 2:24 PM IST