Site icon Hindi Dynamite News

इन टिप्स को अपनाकर पकड़ें सामने वाले का झूठ

हर इंसान अपने जीवन में कभी ना कभी झूठ जरूर बोलता है चाहे किसी भी वजह से बोले। इस रिपोर्ट में बताए गए टिप्स को अपनाकर आप आसानी से झूठ को पकड़ सकते हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इन टिप्स को अपनाकर पकड़ें सामने वाले का झूठ

नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपके सामने वाला झूठ बोल रहा या सच।

पसीना आना

बात करते समय जब ज्यादा पसीना आने लगे तो समझ लें कि सामने वाला झूठ बोल रहा है। झूठ बोलने से दिमाग में तनाव हो जाता है और तनाव की वजह से पसीना आना आम बात है।

हकलाना

झूठ बोलते समय व्यक्ति की सांसे तेज हो जाती है और बोलने में भी हकलाहट महसूस होती है क्योंकि झूठ बोलते समय व्यक्ति नर्वस हो जाता है जिस वजह से उसके शरीर में खून का दौरा तेज हो जाता है।

यह भी पढ़ें: इन टिप्स को अपनाकर बढ़ाएं अपनी लंबाई

चेहरे के हाव-भाव

जब कोई व्यक्ति झूठ बोल रहा हो तो उसके हाथों-पैरों की हरकत से पहचान सकते हैं। झूठ बोलते वक्त व्यक्ति अपने हाथों को छिपा लेता है और बात करते समय पैरों को बहुत हिलाता है। इसके अलावा जब वह होठों पर बार-बार जीभ फेरे या होंठ काटे तो समझ लें कि वह झूठ बोल रहा है।

मुस्कुराहट

अगर आप किसी का झूठ पकड़ना चाहती हैं तो इस बात पर ध्यान दें कि सामने वाले मुस्कुरा कैसे रहा है। सच्ची मुस्कुराहट होंठों और आंखों से झांकती है, लेकिन झूठे शख्स की आंखों में मुस्कुराहट नहीं होती।

आवाज के बदलाव को पहचानें

झूठ बोलने वाले की आवाज और बात करने के तरीके से भी पता लग सकता है कि वह झूठ बोल रहा है क्योंकि ऐसे व्यक्ति की आवाज में तनाव होता है।

Exit mobile version