रायबरेली: (Raebareli) जनपद में एक विशालकाय अजगर (Python) ने नीलगाय के बच्चे को निवाला बनाते देखा गया है। मामला ऊंचाहार थाना (Unchahar Police Station) इलाके के छोटे मियां के पुरवा कन्हाई का हैं। यहाँ घनी झाड़ियों के बीच ग्रामीणों को सरसराहट की आवाज़ सुनाई दी और वह लोग वहां पहुंचे तो हैरान रह गए। यहाँ एक विशालकाय अजगर नीलगाय के बच्चे को निगलने से पहले उसे अपने शरीर से कस रहा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों की आहट पाकर मृत हो चुके नीलगाय के बच्चे को छोड़कर वापस बिल में घुस गया। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर वायरल किया तो वन विभाग भी सक्रिय हो गया। क्षेत्रीय फ़ारेस्टर दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि एक टीम मौके पर रवाना की गई थी लेकिन उसका रेसक्यू नहीं किया जा सका क्योंकि मानव आहट से डरकर अजगर वापस बिल में घुस गया है।
वन अधिकारी ने दी जानकारी
दिनेश चंद्र गुप्ता, क्षेत्रीय वन अधिकारी ऊँचाहार ने बताया की आज थाना ऊंचाहार में मिया का पुरवा में एक अजगर द्वारा किसी जानवर को निगलने की सूचना ग्रामीणो द्वारा मिली। जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। अजगर ने नीलगाय के बच्चे को पकड़ा हुआ था । ग्रामीण व वन विभाग की टीम द्वारा शोर मचाने पर अजगर नील गाय के बच्चे को छोड़कर जंगल में अपनी मांद में चला गया। पकड़े गए नीलगाय के बच्चे की मृत्यु हो चुकी थी। मौके पर वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को सूचित किया गया है कि जंगल की ओर न जाए एवं अपने जानवर में बकरियों को जंगल में चरने न छोड़े। जैसे ही अजगर हमें मिलेगा मौके पर हमारी टीम उसे पकड़ने का काम करेगी।