गोरखपुर: जनपद के खजनी क्षेत्र स्थित नैपुरा गांव में स्कूटी में लिपटे अजगर को देख हड़कम मच गया। बताया जा रहा है कि स्कूटी के गर्म इंजन होने के वजह शायद विषैला जानवर लिपटा हुआ था। इसके बाद मामले की सूचना वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को दी गई। फिलहाल अभी तक मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक खजनी (Khajani) क्षेत्र स्थित नैपुरा में आज शुक्रवार को जगरनाथ चौबे के घर सुबह 8 बजे उनकी स्कूटी में अजगर लिपटा दिखा। जगरनाथ चौबे जब स्कूटी निकाल रहे थे तो पहिया जाम हो रहा था। उन्होंने झुककर देखा तो अजगर लिपटा देख उनके होश उड़ गये।
मौके पर भारी भीड़ जमा
स्कूटी में अजगर (Python) लिपटे होने की बात आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई, लेकिन कोई अजगर तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। वहीं वन विभाग को सूचित कर दिया गया है, लेकिन मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है।