Site icon Hindi Dynamite News

पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो आंतकवादी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने खुफिया अभियान के दौरान बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी मॉड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो आंतकवादी गिरफ्तार

अमृतसर: पंजाब पुलिस ( Punjab police) ने खुफिया अभियान के दौरान बब्बर खालसा (Babbar Khalsa) इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी मॉड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस महानिदेशक गौरव यादव (Gaurav Yadav)ने गुरुवार को बताया कि मॉड्यूल का संचालन यूएसए स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन द्वारा किया जा रहा था, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का करीबी सहयोगी था, साथ ही उसका सहयोगी शमशेर सिंह उर्फ शेरा वर्तमान में आर्मेनिया में स्थित था।

यह भी पढ़ें: स्पेनिश महिला से गैंगरेप में फरार पांच और आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने उनके पास से दो पिस्तौल, चार मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

प्रारंभिक जांच के अनुसार हैप्पी पासियन रिंडा और शमशेर के साथ मिलकर राज्य में युवाओं को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेरित करके कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहा था।

यह भी पढ़ें: शाहजहां शेख के खिलाफ एक्शन तेज, 12.78 करोड़ की संपत्ति जब्त

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Exit mobile version