पंजाब : लुधियाना में फिरौती के लिए अगवा किए गए व्यापारी को गोली मारी

पंजाब के लुधियाना में कुछ अज्ञात हमलावरों ने फिरौती के लिए अगवा किए गए एक व्यापारी को गोली मार दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 November 2023, 9:42 PM IST
google-preferred

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में कुछ अज्ञात हमलावरों ने फिरौती के लिए अगवा किए गए एक व्यापारी को गोली मार दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सहायक पुलिस आयुक्त सुमित सूद ने बताया कि संभव जैन को शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे उसकी फैक्टरी के पास से अगवा किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि जैन अपनी कार में सवार होकर फैक्टरी से करीब एक किलोमीटर दूर पहुं‍चा तो एक मोटरसाइकिल उसकी गाड़ी से आ टकराई।

पुलिस ने बताया कि जैसे ही जैन अपनी गाड़ी से बाहर निकला तभी चार लोग वहां आ पहुंचे और उसे उसकी ही गाड़ी की पिछली सीट पर बांधकर अपने साथ ले गए।

पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने पीड़ित के परिवार से फिरौती मांगी, जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

पुलिस ने बताया कि जब आरोपियों को कुछ गड़बड़ महसूस हुई तो उन्होंने जैन की जांघ में गोली मारी और उसे विश्वकर्मा चौक मार्ग के समीप फेंककर उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक, जैन का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Published : 
  • 18 November 2023, 9:42 PM IST

Related News

No related posts found.