Site icon Hindi Dynamite News

Pune University: रामलीला के मंचन रोकने पर एबीवीपी और छात्रों के बीच झड़प

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पदाधिकारियों और पुणे विश्वविद्यालय के ललित कला केंद्र के छात्रों के बीच शुक्रवार को ‘रामलीला’ पर आधारित एक नाटक के मंचन को लेकर झड़प हो गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pune University: रामलीला के मंचन रोकने पर एबीवीपी और छात्रों के बीच झड़प

पुणे: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पदाधिकारियों और पुणे विश्वविद्यालय के ललित कला केंद्र के छात्रों के बीच शुक्रवार को ‘रामलीला’ पर आधारित एक नाटक के मंचन को लेकर झड़प हो गई।

एबीवीपी के पदाधिकारियों ने दावा किया कि नाटक में आपत्तिजनक संवाद और दृश्य हैं।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने आरएसएस पर लगायाआरोप, जानिए क्या कहा

ललित कला केंद्र द्वारा मंचित यह नाटक रामलीला में विभिन्न भूमिकाएं निभाने वाले अभिनेताओं के मंच के पीछे के मजाक पर आधारित था।

एबीवीपी के पुणे विश्वविद्यालय इकाई प्रमुख शिव बरोले ने दावा किया कि सीता को धूम्रपान करते और लक्ष्मण के लिए अपमानजनक भाषा का उपयोग करते हुए भी दिखाया गया था।

यह भी पढ़ें: तेलंगाना पुलिस ने ABVP की महिला कार्यकर्ता को बाल पकड़कर घसीटा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस तरह के कृत्यों पर आपत्ति जताई और उस नाटक के मंचन को रोक दिया, जिसे रामलीला कहा जा रहा था। इससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचती है। इसके बाद ललित कला केंद्र के छात्रों ने हमारे साथ धक्का-मुक्की करने की कोशिश की। हमने पुलिस से संपर्क किया है और मामला दर्ज करने की मांग की है।’’

चतुरशृंगी पुलिस थाना के निरीक्षक अंकुश चिंतामन ने कहा कि छात्रों और एबीवीपी सदस्यों के बीच टकराव और गाली-गलौज हुई। उन्होंने कहा, ‘‘हमने दोनों समूहों को बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है।’’

Exit mobile version