Site icon Hindi Dynamite News

अगले महीने से बिगड़ सकता है आपके घर का बजट, GST के बाद इन डेली प्रोडक्ट्स पर 28% टैक्स

1 जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद आपका बजट बिगड़ सकता है। जीएसटी लागू होने के बाद इन डेली प्रोडक्ट्स पर 28% टैक्स लगेगा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अगले महीने से बिगड़ सकता है आपके घर का बजट, GST के बाद इन डेली प्रोडक्ट्स पर 28% टैक्स

नई दिल्ली: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 1 जुलाई को जीएसटी लागू होने वाला है। इसके लिए 30 जून को संसद के केन्द्रीय हॉल में जीएसटी लॉन्च का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

खबरों की माने तो 81 फीसदी चीजें जीएसटी में 18 फीसदी से कम की स्लैब में रखी गई हैं। 19 फीसदी चीजें ऐसी हैं जि‍नपर 18 प्रतिशत से ज्‍यादा यानी सीधा 28 फीसदी टैक्‍स लगेगा। इन टैक्स से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: 30 जून आधी रात को राष्ट्रपति करेंगे GST लॉन्च, होगा खास कार्यक्रम

बता दें कि फ्रिज, वॉशिंग मशीन,एसी पर भी 28 फीसदी से ज्यादा टैक्स लगेगा। साथ ही ऐसी भी खबर है कि इन प्रोडक्ट्स के दाम आनेवाले दिनों में और भी बढ़ सकते हैं। इसके अलावा घर की सफाई के लिए काम आने वाले वैक्यूम क्लीनर में भी 28 फीसदी जीएसटी लगेगा। सर्दियों में यूज होने वाले प्रोडक्ट्स की बात करें तो जीएसटी के लागू होने के बाद पानी गर्म करने के लिए वॉटर हीटर भी महंगा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को GST का ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने पर भड़के व्यापारी

इसी के साथ ही पान मसाला, बीड़ी जैसे नशीले प्रोडक्ट्स के साथ-साथ खाने पीने के सामान में च्विंगम, एरेटेड वाटर, कोकोआ बटर जैसे प्रोडक्ट्स भी जीएसटी लागू होने के बाद महंगे हो जाएंगे। वहीं अगर ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बात करें तो डियो, आफ्टर शेव, संसक्रीम लोशन, हेयर ड्रायर, शेविंग क्रीम, हेयर क्रीम, परफ्यूम जैसे प्रॉडेक्ट्स में 28 फीसदी तक जीएसटी लगेगा।

Exit mobile version