Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: प्रियंका गांधी ने CM योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी, उठाई ये मांग

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने बुकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: प्रियंका गांधी ने CM योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी, उठाई ये मांग

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने की मांग की है। 

उन्होंने लिखा है- दुनिया में बनारस का नाम मशहूर करने वाले बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली न देना, नए रेट पर बिजली बिल वसूली के लिए उन्हें प्रताड़ित करना बेहद गलत है। भाजपा सरकार को अविलंब फ्लैट रेट पर बिजली और पुराने दर पर बकाया भुगतान लागू कर बुनकरों की रक्षा करनी चाहिए।

प्रियंका गांधी ने बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने की मांग करते हुए कहा है – यूपीए सरकार ने 2006 में बुनकरों के लिए फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना लागू की थी, लेकिन आपकी सरकार इस योजना को खत्म करके नाइंसाफी कर रही है। मनमाने बिजली बिल के खिलाफ जब बुनकर हड़ताल पर गए तो मांगें मानने का आश्वासन दिया गया, लेकिन समस्या जस की तस है।

Exit mobile version