Priya Mishra: भारतीय महिला क्रिकेट टीम में डेब्यू करने वालीं प्रिया मिश्रा कौन हैं ?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज न्यूज़ीलैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है। इस मैच में आज भारत की तरफ से प्रिया मिश्रा ने डेब्यू किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 October 2024, 3:42 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज न्यूज़ीलैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला रही है। न्यूज़ीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं भारतीय टीम की तरफ से इस मैच में डेब्यू कर रही हैं। इस मौके पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रिया मिश्रा को उनकी पहली वनडे कैप सौंपी और शुभकामनाएं दीं।

कौन हैं प्रिया मिश्रा?
प्रिया मिश्रा ने अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय दिल्ली में बिताया है। इलाके का नाम करोल बाग है। प्रिया के माता-पिता प्रयागराज के पास एक गांव के रहने वाले हैं। प्रिया डब्ल्यूपीएल में गुजरात जायंट्स का प्रतिनिधित्व करती हैं।

प्रिया के पिता संदीप मिश्रा मेट्रो रेलवे में इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करते हैं। प्रिया बचपन में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थीं। प्रिया जब 15 साल की थीं उनकी टीचर पूजा चंद्रा ने उनको क्रिकेट की कोचिंग दिलवाई थी। एक साल बाद ही प्रिया दिल्ली अंडर-19 टीम में शामिल हो गईं। वहां से प्रिया को अंडर-23 टीम के लिए चुना गया था। 

Published : 
  • 27 October 2024, 3:42 PM IST