Site icon Hindi Dynamite News

Ram Temple: पीएम मोदी दिल्ली से राम नगरी अयोध्या के लिये रवाना, जानिये पल-पल का कार्यक्रम

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये आज होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के लिये पीएम मोदी दिल्ली से वायु सेना के विमान के जरिये अयोध्या वाया लखनऊ के लिये रवाना हो चुके हैं। पल पल की अपडेट के लिये बने रहिये डाइनामाइट न्यूज के साथ..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ram Temple: पीएम मोदी दिल्ली से राम नगरी अयोध्या के लिये रवाना, जानिये पल-पल का कार्यक्रम

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिये आज होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वायु सेना के विमान के जरिये अयोध्या लिये रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी दिल्ली से पहले लखनऊ पहुचेंगे, जहां से वह अयोध्या के विमान के जरिये ही रवाना होंगे। लखनऊ से 10 मिनट के बाद उनका विमान अयोध्या के लिये रवाना होंगे, जहां साकते कॉलेज में उनके विमान की लैंडिंग होगी।

यह भी पढ़ें.. Ram Mandir: अयोध्या में राम कथा का नया अध्याय रचने को पीएम मोदी संग मुख्य मंच पर विराजित होंगे ये लोग

तय कार्यक्रम के अनुसार लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी का स्वागत करेंगे, जिसके बाद दोनों अयोध्या के लिये रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें.. Ram Temple: अयोध्या में रामार्चन पूजा, सभी देवी-देवताओं का किया जा रहा आह्वान, भक्तिमय हुई रामनगरी 

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये कल शाम ही अयोध्या पहुंच गये थे। कल पूरे दिन भर अयोध्या में विभिन्न तरह के पूजन-अर्चन और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा और देश भर से आमंत्रित लोग भूमि पूजन में हिस्सा लेने के लिये अयोध्या पहुंचे।

यह भी पढ़ें..Ram Mandir LIVE: ऐतिहासिक राम नगरी में आज नये इतिहास की नींव, सज-धज कर तैयार अयोध्या, गवाह बनेगी पूरी दुनिया 

भूमि पूजन के विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिये श्रीराम मंदिर के ट्रस्ट की ओर कुल 175 लोगों को निमंत्रण भेजा गया है, इनमें करीब 135 संत शामिल हैं, जो देश के अलग-अलग हिस्सों से हैं। 

Exit mobile version