Site icon Hindi Dynamite News

President Election: ममता बनर्जी ने बुलाई विपक्षी नेताओं की बैठक, कहा- चुनाव में उतारेंगे कॉमन उम्मीदवार

राष्ट्रपति चुनाव से पहले टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की विपक्षी नेताओं की बैठक खत्म हो गई। शरद पवार की अध्यक्षता में हुई विपक्षी दलों की बैठक में कॉमन केंडिडेट उतारेंगे ऐलान किया गया। पढ़िए पूरी डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
President Election: ममता बनर्जी ने बुलाई विपक्षी नेताओं की बैठक, कहा- चुनाव में उतारेंगे कॉमन उम्मीदवार

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कई विपक्षी नेताओं के साथ बैठक की और आगामी राष्ट्रपति चुनावों पर चर्चा की। बैठक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के खिलाफ एकजुट लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया।

बैठक में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद हैं। 

इस बैठक में कांग्रेस, भाकपा, माकपा, माकपा, आरएसपी, शिवसेना, राकांपा, राजद, सपा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, जद (एस), द्रमुक, रालोद, आईयूएमएल और झामुमो सहित 17 दलों के नेता मौजूद थे।

Exit mobile version