Site icon Hindi Dynamite News

प्रतापगढ़ : इंजीनियरिंग कॉलेज की इमारत के घटिया निर्माण की जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में निर्माणाधीन सरकारी इंजीनियरिंग कालेज की इमारत में घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिये हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्रतापगढ़ : इंजीनियरिंग कॉलेज की इमारत के घटिया निर्माण की जांच के आदेश

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में निर्माणाधीन सरकारी इंजीनियरिंग कालेज की इमारत में घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिये हैं।

आधिकारिक सूत्रों से शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक जिले की रानीगंज तहसील के शिवसत में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता खराब मिलने पर जिलाधिकारी नितिन बंसल ने सख्त रुख अख्तियार कर इस मामले की जांच के लिये पांच सदस्यीय समिति गठित की है।

 उन्होंने शुक्रवार को तकनीकी विशेषज्ञों की पांच सदस्यीय टीम गठित कर जिले की 10 करोड़ रुपये अथवा इससे अधिक लागत वाली 11 निर्माणाधीन परियोजनाओं की जांच का आदेश दिया है। (वार्ता) 

Exit mobile version