Site icon Hindi Dynamite News

Asia Badminton Championship: प्रणय ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह, श्रीकांत एशिया चैंपियनशिप से बाहर

भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय गुरुवार को यहां एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे लेकिन हमवतन किदांबी श्रीकांत का सफर समाप्त हो गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Asia Badminton Championship: प्रणय ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह, श्रीकांत एशिया चैंपियनशिप से बाहर

दुबई: भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय गुरुवार को यहां एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे लेकिन हमवतन किदांबी श्रीकांत का सफर समाप्त हो गया।

आठवीं वरीयता प्राप्त प्रणय ने प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशियाई के चिको ऑरा ड्वी वार्डोयो को एक घंटा और दो मिनट में 16-21 21-5 18-21 से हराया जबकि श्रीकांत को चौथी वरीयता प्राप्त जापान के कोडाई नारोका के खिलाफ 14-21 22-20 9-21 से हार का सामना करना पड़़ा।

प्रणय अगले दौर में जापान के केंटा सुनेयामा से भिड़ेंगे।

मिश्रित युगल में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी को सियो सेउंग जेइ और चाई यू जुंग की चौथी वरीयता प्राप्त कोरियाई जोड़ी ने वाकओवर दिया।

भारतीय जोड़ी अगले दौर में देजान फर्डिनानसिया और ग्लोरिया इमानुएल विदजाजा की इंडोनेशियाई जोड़ी से भिड़ेगी।

बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी हालांकि हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

Exit mobile version