Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: अम्बेडकर छात्रावास के पास बने पोस्टमार्टम हाउस के खिलाफ छात्रों का हंगामा, जानिये क्या है पूरा मामला

महाराजगंज जनपद के मुख्यालय में स्थित डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास के पीछे नए पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण करना प्रशासन के जी का जंजाल बनता दिख रहा है। छात्रों ने पोस्टमार्टम हाउस के खिलाफ आज बड़ा हंगामा कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: अम्बेडकर छात्रावास के पास बने पोस्टमार्टम हाउस के खिलाफ छात्रों का हंगामा, जानिये क्या है पूरा मामला

महाराजगंज: जिला मुख्यालय में स्थित डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास के पीछे नए पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण किया गया है। छात्रों ने आज इस पोस्टमार्टम हाउस के खिलाफ बड़ा हंगामा कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस का विरोध करने वाले छात्रों का कहना है कि यहां दिन-भर शव आते रहते हैं, जिससे उनको यहां रहने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

बता दें कि मुख्यालय गेट के बगल में अम्बेडकर छात्रावास स्थित है। जिसमें अनुसूचित जाति के छात्र रहकर पढ़ते हैं। छात्रावास के पीछे नए पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण हुआ है। इसके संचालन से छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। 

गुस्साये छात्रों का कहना है कि हम लोग गरीब बच्चे हैं। काफी मशक्कत से इस छात्रावास में रहने के लिए जगह मिली है। हम लोग दूर-दूर से यहां पढ़ने के लिए आये हैं। यहां नए पोस्टमार्टम हाउस का शुभारंभ होने से शवों का आए दिन पोस्टमार्टम होता रहता है। उनके परिजन यहाँ आ कर रोते बिलखते हैं। इसके अलावा पोस्टमार्टम हाउस से बदबू भी आती रहती हैं। जिससे छात्रों को यहाँ रहना दूभर हो गया है।  

छात्रों का कहना है कि मामले की जानकारी कुछ दिन पहले जिलाधिकारी महोदय को दी गई थी। लेकिन कोई संज्ञान नही लिया गया। शनिवार को छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने इसे लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा देख मौके पर पुलिस पहुँच कर मामले को किसी तरह शांत किया। छात्रों का कहना है कि सोमवार को हम लोग फिर जिलाधिकारी से मिल कर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे।  

इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अविनाश कुमार, सोनू , आदित्य, मंजेश, देवराज,  राकेश,  आशुतोष, रा हुल समेत दर्जन भर से ज्यादा छात्र मौजूद रहे।
 

Exit mobile version