Site icon Hindi Dynamite News

हवा में जहर घोलने वालों पर सवा लाख रुपये का जुर्माना

प्रदूषण-रोधी उपकरणों का इस्तेमाल न करने के आरोप में दो फैक्ट्रियों पर कुल सवा लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हवा में जहर घोलने वालों पर सवा लाख रुपये का जुर्माना

मुजफ्फरनगर: प्रदूषण-रोधी उपकरणों का इस्तेमाल न करने के आरोप में दो फैक्ट्रियों पर कुल सवा लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रदूषण विभाग ने मंगलवार को सर्वोत्तम रोलिंग मिल्स प्राइवेट लिमिटेड पर 75,000 रुपये और अम्बा शक्ति लिमिटेड पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली की ‘दमघोंटू फिजा’ में सोमवार से ऑड-ईवन लागू 

अधिकारियों ने बताया कि प्रदूषण विभाग के एक दल ने जांच के दौरान कथित रूप से पाया कि ये इकाइयां प्रदूषण-रोधी उपकरणों का इस्तेमाल नहीं कर रही थीं। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने मंगलवार शाम अलग-अलग जगह कूड़ा जलाने के मामले में आठ लोगों पर जुर्माना लगाया। नगर निकाय के कार्यकारी अधिकारी वी के मणि त्रिपाठी ने यहां पत्रकारों को बताया कि पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। (भाषा)

Exit mobile version