Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Pollution: रिकॉर्ड तोड़ रहा दिल्ली में प्रदूषण, लोग पड़ रहे बीमार

दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है। गुरुवार की सुबह ओखला में सबसे ज्यादा 551 AQI दर्ज किया गया और आनंद विहार में भी 521 AQI दर्ज किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Pollution: रिकॉर्ड तोड़ रहा दिल्ली में प्रदूषण, लोग पड़ रहे बीमार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ठंड की शुरुआत हो चुकी है। गुरुवार की सुबह ओखला में सबसे ज्यादा 551 AQI दर्ज किया गया और आनंद विहार में भी 521 AQI दर्ज किया गया। बीती बुधवार को दिल्ली में सर्दियों के इस सीजन में पहली बार वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा। बुधवार को एक्यूआई 400 के पार चला गया। देश भर में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दिल्ली की थी। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 418 दर्ज हुआ। सीपीसीबी के मुताबिक इससे पूर्व 26 जनवरी को दिल्ली का एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में था। मतलब 291 दिन बाद यह फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा है। 

आईआईटीएम पुणे के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम से मिली जानकारी के अनुसार बीती बुधवार को दिल्ली के प्रदूषण में वाहन उत्सर्जन का योगदान सबसे अधिक था। वायु गुणवत्ता की स्थिति को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) उप समिति ने आपात बैठक की। 

Exit mobile version