Site icon Hindi Dynamite News

Lockdown in UP: सड़क पर बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की सख्ती, लोगों को दी ये हिदायत..

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए 11 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं आज इस लॉकडाउन के दूसरे दिन कई लोग बेवजह बाहर नजर आए, जिन पर सख्ती से एक्शन लिया गया। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lockdown in UP: सड़क पर बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की सख्ती, लोगों को दी ये हिदायत..

महराजगंज: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर लागू 55 घंटे के प्रतिबंध के दुसरे दिन सिसवा कस्बे के इस्टेट तिराहे पर प्रशासन द्वारा बेवजह निकलने और बिना माक्स के घर से निकले लोगों का चालान काटकर जुर्माना वसुला गया।

यह भी पढ़ें: घर में आराम कर रहा युवक मौत की नींद सो गया, क्षेत्र में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

रविवार की दोपहर सिसवा कस्बे के इस्टेट तिराहे पर सिसवा चौकी प्रभारी ने सड़कों पर बेवजह और बिना माक्स के निकले लोगों का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया। साथ ही लोगों को बाहर ना निकलने की हिदायत दी।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर पहुंचे फरेंदा, निरीक्षण के दौरान दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश
 

लोगों को जागरूक किया गया कि बिना माक्स के वह घर से बाहर ना निकले जिससे कोरोना बीमारी से स्वयं को बचाया जा सके। इस दौरान पुलिस टीम में कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version