महराजगंज: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर लागू 55 घंटे के प्रतिबंध के दुसरे दिन सिसवा कस्बे के इस्टेट तिराहे पर प्रशासन द्वारा बेवजह निकलने और बिना माक्स के घर से निकले लोगों का चालान काटकर जुर्माना वसुला गया।
यह भी पढ़ें: घर में आराम कर रहा युवक मौत की नींद सो गया, क्षेत्र में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
रविवार की दोपहर सिसवा कस्बे के इस्टेट तिराहे पर सिसवा चौकी प्रभारी ने सड़कों पर बेवजह और बिना माक्स के निकले लोगों का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया। साथ ही लोगों को बाहर ना निकलने की हिदायत दी।
लोगों को जागरूक किया गया कि बिना माक्स के वह घर से बाहर ना निकले जिससे कोरोना बीमारी से स्वयं को बचाया जा सके। इस दौरान पुलिस टीम में कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

