Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर हुई थी लूट, पांच गठित टीमें करेंगी खुलासा

नौतनवा कस्बे में अज्ञात बदमाशों ने 20 फ़रवरी की शाम लूट की घटना को अंजाम दिया था। जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने पांच टीमें भी गठित कर दी हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर हुई थी लूट, पांच गठित टीमें करेंगी खुलासा

नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा कस्बे में थाने से महज कुछ ही दूरी पर गैर जनपद निवासी एक व्यक्ति से करीब पांच लाख रुपए लूट लिया गया। घटना की जानकारी होने के बाद से ही पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।  

घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जिले से बाहर जाने वाले सभी मार्गों पर घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह एवं सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने बुधवार को मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम का जायजा लिया। 

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भडसर खास थाना कप्तानगंज, कुशीनगर के निवासी अजय यादव पुत्र लल्लन यादव मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे पांच लाख रुपए नकद लेकर गोरखपुर से नौतनवा कस्बे की ओर आ रहा था। अभी वह व्यक्ति नौतनवा में मुख्य मार्ग पर स्थित एक बैंक के पास पहुंचा ही था कि बिना नंबर प्लेट की एक चार पहिया वाहन में सवार कुछ लोग आए और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता उसे खींचकर कार में बैठा लिया। बताया जा रहा है कि चलती कार में मुकदमा दर्ज करने व जेल भेजने की धमकी के बल पर बदमाशों ने उसके पास मौजूद पांच लाख रुपए लूट लिए और उसे रास्ते में ही कहीं उतारकर फरार हो गए।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक 

नेपाल बाॅर्डर पर भी सरगर्मी
अनोखे तरीके से हुई लूट को लेकर बुधवार को एसपी नौतनवां थाने पहुंचे। जहां सीओ और थानाध्यक्ष को लेकर उन्होंने क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने नेपाल बाॅर्डर पर भी इस घटनाक्रम को लेकर सख्ती से जांच के आदेश दिए। बाॅर्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।  

हवाला कारोबार से जुड़ा
पुलिस घटनास्थल के आसपास से लगाए टोल प्लाजा तक के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर छानबीन में जुटी हुई है। पूरा मामला हवाला कारोबार से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। एसओजी समेत कई थानों की टीम बदमाशों की गिरफ्तारी में लगी हुई है।

बोले एसपी

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि सीसीटीवी फुटेज आदि बिंदु जांच का आधार बनेंगे। एडिशनल एसपी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच, एसओजी एवं अन्य थानों की पुलिस को नौतनवा में हुई पांच लाख रूपए लूट का खुलासा करने की सौंपी गई है।

Exit mobile version