UP Police: यूपी में बडे पैमाने पर पुलिस इंस्पेक्टर्स को मिली प्रोन्नति, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश की सरकार ने राज्य के कई इंस्पेक्टर्स को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य में 117 इंस्पेक्टरों को सीओ के पद पर प्रोन्नति मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2023, 7:05 PM IST

लखनऊ: यूपी सरकार ने राज्य के कई इंस्पेक्टर्स को बड़ा तोहफा दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में 117 इंस्पेक्टरों को सीओ (सर्किल ऑफिसर) के पद पर प्रोन्नति दी गई है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने यह जानकारी दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यूपी में कई इंस्पेक्टर्स लंबे समय से प्रमोशन की प्रतीक्षा में थे। आखिरकार गृह विभाग की संस्तुति के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 117  इंस्पेक्टर्स को सीओ के पद पर प्रोन्नति देने को मंजूरी दे दी है। सीएम योगी के निर्देशों पर सभी को प्रमोशन दिया गया।

जानकारी के मुताबिक प्रमोशन किये इंस्पेक्टरों में 1990 से लेकर 1998 तक के इंस्पेक्टर शामिल है। 

विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में प्रमोशन पाने वालों की सूची को अंतिम रूप पहले ही दिया जा चुका था। 

Published : 
  • 28 August 2023, 7:05 PM IST

No related posts found.