Site icon Hindi Dynamite News

Police Encounter in Amethi: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली

यूपी के अमेठी में बुधवार देर रात पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Police Encounter in Amethi: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली

अमेठी: यूपी के अमेठी (Amethi) में बुधवार देर रात पुलिस (Police) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश (Miscreants) के पैर में गोली (Shot) लग गई, जबकि बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक बाइक बरामद किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र (Musafirkhana Kotwali Area) का है। गोली लगने वाले बदमाश की पहचान संदीप यादव पुत्र बासदेव जिला सुल्तानपुर बन्धुवाकला थाना क्षेत्र के करकरहिया गांव के रुप में हुई है। 

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली

मुकदमे में सुलह करने के दबाव में घर के बाहर की फायरिंग
जानकारी के अनुसार बदमाश ने एक सप्ताह पहले हत्या के मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाने के लिए मोहद्दीपुर गांव के रहने वाले सुनील के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।

घायल बदमाश को ले जाते पुलिसकर्मी

पुलिस का बयान
जानकारी के अनुसार मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमे में वांछित बदमाश संदीप सिंह अपने एक अन्य साथी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने मुसाफिरखाना की तरफ जा रहा है।

सूचना को पक्की करने के बाद पुलिस ने रसूलाबाद जंगल के पास घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस को सामने से एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

मुठभेड़ के बाबत जानकारी देते थानाध्यक्ष

पुलिस ने अपनी सुरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान बदमाश संदीप के पैर में गोली लगी और वो वही गिर पड़ा जबकि उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। 

पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश का मुसाफिरखाना सीएचसी में इलाज चल रहा है, जबकि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version