Site icon Hindi Dynamite News

आइसा ने दावा उत्पीड़न के खिलाफ कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर रही छात्राओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने दावा किया कि बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज के बाहर कथित उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन कर रही कई छात्राओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आइसा ने दावा उत्पीड़न के खिलाफ कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर रही छात्राओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

नयी दिल्ली: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने दावा किया कि बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज के बाहर कथित उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन कर रही कई छात्राओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

आइसा ने यह भी दावा किया कि कुछ प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट की गई है।

गत मंगलवार को एक उत्सव के दौरान छात्राओँ के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद विरोध प्रदर्शन के लिए छात्र संगठन इकट्ठा हुए थे।

छात्र संगठन ने एक बयान में कहा, 'आइसा कार्यकर्ताओं ने 29 मार्च को सुबह 11 बजे दिल्ली पुलिस से जवाबदेही और छात्रों के उत्पीड़न में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। दिल्ली पुलिस ने अमानवीय तरीके से हमारे कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।'

बयान के मुताबिक सभी कार्यकर्ताओं को बुराड़ी पुलिस थाने ले जाया गया।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी छात्रों को हटने के लिए कहा गया क्योंकि उनके विरोध को गैर कानूनी घोषित किया गया था। उन्हें प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं दी गई थी।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सागर सिंह कलसी ने कहा कि मौके से 26 लोगों को बिना किसी बल प्रयोग के वहां से हटा दिया गया। उन्हें पुलिस वाहनों में वहां से हटाकर छोड़ दिया गया। वर्तमान में स्थिति सामान्य है।

गौरतलब है कि इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज (आईपीसीडब्ल्यू) की छात्राओं ने आरोप लगाया था कि मंगलवार को एक उत्सव के दौरान कुछ लोगों ने संस्थान की चारदीवारी पर चढ़कर कई छात्राओं को परेशान किया।

Exit mobile version