भाजपा विधायक के खिलाफ पुलिस में शिकायत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक हरीश पूंजा के खिलाफ पुत्तूर टाउन पुलिस थाने में उनके भाषण को लेकर एक शिकायत दी गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ झूठे आरोप लगाये थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 May 2023, 6:03 PM IST

मेंगलुरु: कर्नाटक में बेलथांगडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक हरीश पूंजा के खिलाफ पुत्तूर टाउन पुलिस थाने में उनके भाषण को लेकर एक शिकायत दी गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ झूठे आरोप लगाये थे।

नगरपालिका पार्षद मोहम्मद रियाज ने मंगलवार को अपनी शिकायत में कहा कि पूंजा ने 22 मई को बेलथांगडी में भाजपा के चुनावी जीत समारोह के दौरान आरोप लगाया था कि सिद्धरमैया 24 हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने शिकायत के साथ घटना का वीडियो भी पुलिस को सौंपा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह के आरोप निंदनीय हैं और पुलिस से पूंजा के खिलाफ जांच करने और सख्त कानूनी कार्रवाई करने को कहा है।

भाषण की ऑडियो और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

उन्होंने भाषण के दौरान कथित तौर पर कहा था, ‘‘आपने सिद्धरमैया के लिए वोट मांगा, जिन्होंने 24 हिंदू कार्यकर्ताओं को मरवा दिया। आपने कांग्रेस के लिए वोट मांगा जो बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दे रही है।’’

Published : 
  • 24 May 2023, 6:03 PM IST

No related posts found.