Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में धर्मांतरण का बड़ा खेल, पुलिस ने की ये कार्रवाई

फतेहपुर में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के लोगों ने एक गांव में हो रहे धर्मांतरण की शिकायत पुलिस से शिकायत की थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर में धर्मांतरण का बड़ा खेल, पुलिस ने की ये कार्रवाई

फतेहपुर: धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई कल के न्यायालय भेज दिया बताते चलें कि कुछ दिन पहले विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के लोगों ने एक गांव में हो रहे धर्मांतरण की शिकायत पुलिस से किया था जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और आरोपी दंपति को मौके पर गिरफ्तार किया था जबकि जहां पर दंपति रह रहे थे वह फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार किया गया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिन्दकी कस्बे के मोहल्ला हजरतपुर ठठ राही से धर्मांतरण के मामले में तीसरे आरोपी ओम प्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करके शनिवार को दिन में करीब 3:00 बजे न्यायालय भेज दिया। बताते चलें कि कुछ दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के छोटेलालपुर गांव धर्मांतरण कराए जाने की सूचना बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने पुलिस को दिया था जिस पर पुलिस ने उड़ीसा के रहने वाले दंपति समरेंद्र सिंह तथा उनकी पत्नी सुष्मिता सिंह को गिरफ्तार किया था।

यह दोनों दंपति काफी दिनों से तीसरे आरोपी ओम प्रकाश के यहां रह रहे थे। धर्मांतरण के मामले में ओमप्रकाश के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था आरोपी दंपति पहले से गिरफ्तार हो चुके थे वहीं पुलिस ने तीसरे आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया कानूनी कार्रवाई करने वाले भेज दिया

Exit mobile version