Site icon Hindi Dynamite News

PM Modi: यूपी से लेकर राजस्थान तक पीएम मोदी का आज तूफानी चुनाव प्रचार, गाजियाबाद में करेंगे रोड शो

पीएम मोदी आज दो राज्यों के 3 शहरों में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करते दिखेंगे। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर गाजियाबाद और राजस्थान के पुष्कर में ये रैलियां आयोजित होंगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PM Modi: यूपी से लेकर राजस्थान तक पीएम मोदी का आज तूफानी चुनाव प्रचार, गाजियाबाद में करेंगे रोड शो

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी आज धुआंधार प्रचार करने वाले हैं। पीएम दो राज्यों के 3 शहरों में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, गाजियाबाद और राजस्थान के पुष्कर में ये रैलियां आयोजित होंगी।

ये होगा पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम

• पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर एक जनसभा को संबोधित करने के लिए सहारनपुर पहुंचेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी शामिल होंगे। 

• इसके बाद वे अजमेर जिले के लिए विशेष उड़ान भरेंगे। उनका विमान किशनगढ़ हवाई अड्डे पर उतरेगा, जहां से वह हेलीकॉप्टर से पुष्कर के लिए रवाना होंगे।

• दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में पुष्कर मेला मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे।

• वहां से, पीएम मोदी शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट पर गाजियाबाद में रोड शो करने के लिए उत्तर प्रदेश लौटेंगे।

Exit mobile version