Chintan Shivir: पीएम मोदी कर रहे गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित, जानिये संबोधन की खास बातें

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरजकुंड में आयोजित गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये संबोधन की खास बातें।

चिंतन शिविर को संबोधित करते पीएम मोदी
चिंतन शिविर को संबोधित करते पीएम मोदी


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरजकुंड में आयोजित गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से संबोधित कर रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने देश की आंतरिक सुरक्षा का रोडमैप भी तैयार किया। पीएम मोदी से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी चिंतन शिविर को संबोधित किया। फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर का आज अंतिम दिन है। 

पीएम मोदी ने कहा कि आजकल देश में उत्सव का माहौल है। ओणम, दशहरा, दुर्गापूजा और दीपावली सहित अनेक उत्सव शांति और सौहार्द के साथ देशवासियों ने मनाएं हैं। अभी छठ पूजा सहित कई अन्य त्योहार भी हैं। विभिन्न चुनौतियों के बीच इन त्योहारों में देश की एकता का सशक्त होना आपकी तैयारियों का भी प्रतिबिंब है।

यह भी पढ़ें | Surajkund Mela 2024: सूरजकुंड मेले का आगाज, तस्वीरो में देखिये क्या होगा खास

मोदी ने देश की आंतरिक सुरक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि कानून और व्यवस्था राज्यों की जिम्मेदारी है, लेकिन ये राष्ट्र की एकता और अखंडता से भी जुड़े हुए हैं।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कई तरह की चुनौतियों के बीच भी देश की एकता सशक्त रही है। 

यह भी पढ़ें | Haryana: किशोरों ने की आत्महत्या, लेजरवैली पार्क में फांसी पर लटके मिले

पीएम ने कहा कि सूरजकुंड में गृह मंत्रियों का यह चिंतन शिविर सहकारी संघवाद का एक बेहतर उदाहरण है। राज्य एक-दूसरे से सीख सकते हैं, एक-दूसरे से प्रेरणा ले सकते हैं और देश की बेहतरी के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। यह संविधान की भावना है और हमारे नागरिकों के प्रति हमारा कर्तव्य है।  










संबंधित समाचार