Site icon Hindi Dynamite News

PM Modi in Balrampur: बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया ‘सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना’ का उद्घाटन, संबोधन की खास बातें

विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही उत्तर प्रदेश पर सबका ध्यान केंद्रित होने लगा है। चुनावी सरगर्मियों के बीच ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर एक बार यूपी दौरे पर बलरामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण कर इसे जनता को सौंपा। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये इस मौके पर पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PM Modi in Balrampur: बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया ‘सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना’ का उद्घाटन, संबोधन की खास बातें

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी आज राज्य की जनता और किसानों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। लगातार यूपी दौरे कर रहे पीएम मोदी आज इसी क्रम में बलरामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने 9802 हजार करोड़ की लागत से बनी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना लोकार्पण कर इसे देश को सौंपा। इस परियोजना से 14 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को सिंचाई के लिये पानी मिलेगा और क्षेत्र के लगभग 29 लाख किसान लाभान्वित होंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पीएम के संबोधन की खास बातें

1)    हेलीकाप्टर हादसे के सभी शहीदों को नमन, जनरल बिपिन रावत का जाना हर राष्ट्र भक्त की व्यक्तिगत क्षति है। जनरल रावत जहां होंगे, वहां से भारत को आगे बढ़ते देखेंगे

2)    देश की सीमाओं को मजबूत बनाने का अभियान तेजी से आगे बढ़ाये जा रहे हैं। भारत दुख में है लेकिन हम अपनी गति नहीं रोकते हैं।भारत रुकेगा नहीं, थमेगा नहीं। देश के भीतर और बाहर की हर चुनौती का सामना करेंगे, भारत को और ताकतवर बनायेंगे

3)    यूपी के सपूत, देवरिया के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का जीवन बचाने के लिए डाक्टर जी-जान से कोशिश कर रहे हैं। देश वीर जवानों के परिवारों के साथ है। 

4)    देश के विकास के लिए जरुरी है पानी, पानी की कमी कभी बाधा न बने। सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना इन सब उद्देश्यों को पूरा करती है। इस योजना का पूरा होना इस बात का सबूत है कि जब सोच ईमानदार होती है तो काम भी दमदार होता है। 

5)    सोचिये आप कबसे इस योजना के पूरे होने का इंतजार कर रहे थे। पुरानी सरकारों के कामकाज को नजदीक से देखा, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा इस बात की पीड़ा होती है कि लोगों ने सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया।

6)    पचास साल से इस परियोजना को आखिर क्यों पुरानी सरकारों ने पूरा नहीं किया, इस बात को नौजवान समझें।

7)     जब इस परियोजना को शुरु किया गया था तब इसकी लागत 100 करोड़ से भी कम थी लेकिन आज ये दस हजार करोड़ की हो गयी। जो सौ करोड़ में काम होना था वो दस हजार करोड़ में हुआ। इस धन के मालिक आप थे। 

8)    इस धन का सदुपयोग जिन्होंने नहीं किया वे आपकी सजा के हकदार हैं, उनको आप सजा दीजिये। अगर किसान के पास 25-30 साल पहले पानी पहुंचता तो देश का खजाना भरता कि नहीं भरता। 

9)    जब मैं आज दिल्ली से चला तो सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब मुझे कोई कहेगा कि मोदी जी, इस योजना को फीता तो मैंने काटा था, मैंने शुरु की थी। कुछ लोगों की प्राथमिकता है फीता काटना लेकिन मेरी प्राथमिकता है योजनाओं को समय से पूरा करना।

10)    समय से योजनाओं को पूरा करना ही डबल इंजन की सरकार का काम है। अभी दो-तीन पहले ही केन बेतवा परियोजना को स्वीकृति दी है, 45 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे, इससे बुंदेलखंड का जल संकट दूर होगा। 

11)    य़ोगी जी की सरकार ने सबसे अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान किया। पुरानी सरकारों ने अनगितन चीनी मिलों को बंद किया लेकिन योगी जी की सरकार ने तमाम नयी चीनी मिलों को शुरु किया

12)    16 दिसंबर को केन्द्र सरकार प्राकृतिक खेती पर बहुत बड़ा आयोजन करने जा रही है, मेरा देश भर के किसानों से आग्रह है कि टीवी के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ें, इसमें दिखायी गयी चीजों को अपने खेतों में लागू करें। 

13)    पीएम आवास योजना, उज्ज्वला, सौभाग्य, उजाला एलईडी आदि की योजना का लाभ हर किसी को मिल रहा है। पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले ज्यादातर घरों का मालिकाना हक महिलाओं के नाम से किया

14)    डबल इंजन की सरकार के प्रयास से यूपी के 30 लाख लोगों को पक्का घर दिया जा चुका है। आने वाले दिनों में दो लाख करोड़ के माध्यम से पक्के घर मिलेंगे।

15)    कोरोना काल में हमने पूरी ईमानदारी से कोशिश की कि कोई गरीब भूखा न सोये, मुफ्त अनाज योजना को होली तक बढ़ा दिया है। 

16)    पहले की सरकार वाले माफिया को संरक्षण देते थे, आज योगी जी माफिया के सफाये में जुटी है, तभी तो फर्क साफ है। पहले की सरकार बाहुबलियों को आगे बढ़ाती थी।

17)    पहले की सरकार में बैठे लोग माफियाओं से जमीन कब्जा कराते थे, आज बुलडोजर चल रहा है तभी तो लोग कहते हैं फर्क साफ है। फर्क साफ है.. क्योंकि अब बहन-बेटियां खुलेआम घर से बाहर निकलती हैं

Exit mobile version