Site icon Hindi Dynamite News

Pilibhit Accident: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित DCM पेड़ से टकराई, तीन मजदूरों की मौत, 33 लोग जख्मी

यूपी के पीलीभीत में शुक्रवार को DCM से मुरादाबाद से लखीमपुर खीरी जा रहे मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pilibhit Accident: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित DCM पेड़ से टकराई, तीन मजदूरों की मौत, 33 लोग जख्मी

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। असम हाईवे पर डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 33 से अधिक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को डीसीएम से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के बिजली घर के समीप डीसीएम चालक को नींद आ गई। नींद आने के बाद डीसीएम अनियंत्रित हो गई और डीसीएम लेकर चालक सड़क के किनारे स्थित पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग घायल हो गए।

डीसीएम में बुरी तरह से फंसे चालक को पौन घंटे बाद बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। गंभीर हालत में उसे भी जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया। जब यातायात सुचारू हो सका।

जानकारी के अनुसार डीसीएम में करीब 50 लोग सवार थे। ये सभी मुरादाबाद से लखीमपुर खीरी जा रहे थे। ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मृतकों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

दरअसल, लखीमपुर जनपद के रहने वाले मजदूर बीते दिनों मेरठ जनपद में गन्ना छीलने और मजदूरी करने के लिए गए थे। अब वहां पर काम पूरा हो गया था और लोग वहां से वापस लौट रहे थे।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करवाई गई। जिलाधिकारी ने बताया कि तीन कैजुअल्टी हुई है जबकि घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनका इलाज चल रहा है।

Exit mobile version