बलिया में ओवरटेक करने के चक्कर में पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

बलिया में एनएच-31 पर टेंगरही हनुमान मंदिर के निकट शुक्रवार को दोपहर में ट्रक को ओवरटेक करने में पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2024, 11:37 AM IST

बलिया: बैरिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर टेंगरही हनुमान मंदिर के निकट शुक्रवार को दोपहर में ट्रक को ओवरटेक करने में पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को सीएचसी सोनबरसा से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

मनीष यादव (19) पुत्र सत्यदेव यादव और संजय साह (22) पुत्र पूर्णवासी साह निवासी हर छपरा, दया छपरा मोटरसाइकिल से बैरिया से अपने गांव दया छपरा जा रहे थे। ट्रक और पिकअप-बलिया से बैरिया की तरफ आ रही थी। टेंगरही के निकट ट्रक से पास लेने के चक्कर में पिकअप ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया।

हादसे के बाद ट्रक और पिकअप चालक भाग निकले। मनीष यादव का सिर पिकअप से पूरी तरह कुचल गया। संजय भी बुरी तरह से घायल हो गया था। मनीष की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवावददाता के अनुसार संजय को सीएचसी सोनबरसा भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। ट्रक और पिकअप की तलाश की जा रही है। इस घटना के बाद कुछ देर के लिए एनएच-31 पर यातायात बाधित रहा। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

Published : 
  • 13 April 2024, 11:37 AM IST