Site icon Hindi Dynamite News

महाराजगंज: मंत्री जी के स्वागत कार्यक्रम में चोरों ने जनप्रतिनिधियों की जेब पर किया हाथ साफ….जाने पूरा मामला

यूपी के महाराज गंज स्थित कोठीभार थाना पुलिस ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के कार्यक्रम में उचक्के ने बीडीसी, ग्राम प्रधान व अन्य के जेबों पर हाथ साफ किया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराजगंज: मंत्री जी के स्वागत कार्यक्रम में चोरों ने जनप्रतिनिधियों की जेब पर किया हाथ साफ….जाने पूरा मामला

महराजगंज: कुछ दिनों पहले सांसद बनने के बाद पहली बार चार जून को महराजगंज जनपद में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का आगमन के समय जेब कतरों ने कई लोगों की जेब पर हाथ साफ कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आज पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मंत्री के प्रथम आगमन पर जहां श्यामदेउरवा, परतावल, भिटौली, अगया, शिकारपुर, घुघली, महराजगंज मेन चौक आदि प्रमुख स्थानों पर स्वागत द्वार बनाकर कार्यकर्ता उनके आगमन की प्रतीक्षा कर रहे थे। ऐसे में एक सक्रिय चोर भीड़ का हिस्सा बनकर इसने भी मंत्री जी को माला पहनाकर सक्रिय कार्यकर्ता होकर उनके जेंब काटता रहा।

जिसके बाद सिसवा कस्बे के अल्कापुरम वार्ड में मंत्री जी का कार्यक्रम व्यापरियों ने रखा हुआ था। इसी बीच वह चोर उनकों माला पहनाने लगा तभी मंत्री जी के साथ सूरक्षा में लगी पुलिस की नजर उस पर पड़ी। पुलिस ने पूछताछ की तुम हर जगह मंत्री को माला पहना रहे हो।

उसके बाद उस चोर को स्थानीय पुलिस को सौंप दी गई जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बताई।

पुलिस की गिरफ्तारी में उचक्कों के पास से 41570 रूपये व पांच अदद मोबाइल व एक अदद डिजायर कार बरामद हुई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोठीभार थानाध्यक्ष ने एक टीम गठित कर एक आरोपी की निशांत ही पर कुल पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

अरबाज पुत्र इरशाद, अब्दुल हमीद पुत्र मंसूर अली, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र गुड्डू श्रीवास्तव, प्रदीप मद्धेशिया पुत्र सीताराम मद्धेशिया, श्रीकांत पुत्र स्वीर्गीय बिजली

Exit mobile version