Site icon Hindi Dynamite News

सावधान! पनियरा और सदर विधानसभा को जोड़ने वाला बलिया नाला पुल दे रहा हादसों को न्योता

महराजगंज जनपद में पनियरा और सदर विधानसभा को जोड़ने वाले पकड़ी से पनियरा मार्ग के बीच रम्हौली गांव पर बलिया नाला पुल काफी क्षतिग्रस्त है। पढें डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सावधान! पनियरा और सदर विधानसभा को जोड़ने वाला बलिया नाला पुल दे रहा हादसों को न्योता

पकडी (महराजगंज): सदर विधानसभा से पनियरा विधानसभा को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित बलिया नाला पुल करीब एक वर्ष से क्षतिग्रस्त है। यहां पर दर्जनों ईंट भटठे भी हैं और ईंट लदी ट्रालियां इस जर्जर पुल से बेखौफ होकर गुजर रही हैं।

टैंपो से लेकर चार पहिया, दो पहिया वाहन चालक भी यहां जान जोखिम में डाल रहे हैं। किंतु एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी इस क्षतिग्रस्त बलिया नाला पुल की मरम्मत पर जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। 

यह प्रमुख बातें
पकड़ी, खुटहा, पकड़ी नोनिया, दुबौली, रम्हौली सहित तमाम क्षेत्रों में स्कूल से लेकर स्वास्थ्य केंद्र, व्यापारिक केंद्र हैं। यहां से दिन से लेकर देर रात तक क्षतिग्रस्त बलिया नाला पुल से आवाजाही निरंतर जारी है। कभी भी होने वाली बड़ी दुर्घटना पर जिम्मेदार से लेकर दोनों विधानसभाओं के जनप्रतिनिधि इस क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत की दिशा में अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठा रहे हैं। 

क्या कहते हैं राहगीर
इस संबंध में जब कुछ राहगीरों से डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने बात की तो नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने बताया कि एक वर्ष से बलिया नाला पुल क्षतिग्रस्त है। विभाग ने दोनों तरफ भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक का बोर्ड भी लगा दिया है। जान जोखिम में डालकर हमें पुलिया के रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। 

बोले सदर विधायक
सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि बलिया नाला पुल क्षतिग्रस्त है। जिसमें पकड़ी से लेकर मुजुरी तक सड़क की मरम्मत का टेंडर हो गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। आचार संहिता के कारण अब चुनाव बाद ही कुछ कार्य प्रारंभ हो पाएगा।  

Exit mobile version