Lucknow: लोक भवन में अटल जी की प्रतिमा देखकर ऐसी रही आम लोगों की प्रतिक्रिया

यूपी सरकार ने अटल जी की प्रतिमा देखने की चाह रखने वालों के लिए हर रविवार को लोक भवन में आने की इजाजत दे दी है। आज पहले रविवार को लोगों ने अटल जी की प्रतिमा को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 January 2020, 2:20 PM IST

लखनऊः यूपी सरकार ने अटल जी की प्रतिमा देखने की चाह रखने वालों के लिए हर रविवार को लोक भवन के दरवाजे आम लोगों के लिए खोल दिए हैं। आज लोक भवन पहुंचकर अटल जी की प्रतिमा देखने वालों की खासी तादाद रही। 

यह भी पढ़ें: अब आम लोग भी कर सकेंगे अटल जी की प्रतिमा के दीदार

पहला रविवार होने के बाद भी सुबह 10 बजे सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया। अभी शाम  5 बजे तक ही लोगों को यहां आने की इजाजत मिली है। अटल जी की प्रतिमा देखकर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने कहा है कि अटल जी की प्रतिमा को देखकर कहा की अद्भुत मूर्ति बनाई गई है।

यह भी पढ़ेंः इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने डाइनामाइट न्यूज़ से की खास बातचीत 

वही लोगों की भीड़भाड़ को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी खासी संख्या मे फोर्स भी तैनात की गई है, जिससे किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो। 

Published : 
  • 12 January 2020, 2:20 PM IST