Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: बिहार में छात्रों का बवाल जारी, प्रदर्शन के बीच कहीं पथराव तो कहीं पैसेंजर ट्रेन को लगाई गई आग

एनटीपीसी परीक्षा में धांधली को लेकर बिहार में छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है। गुस्साये छात्रों ने बुधवार को कहीं ट्रेन पर पथराव किया तो कहीं पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: बिहार में छात्रों का बवाल जारी, प्रदर्शन के बीच कहीं पथराव तो कहीं पैसेंजर ट्रेन को लगाई गई आग

पटना: बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और एनटीपीसी परीक्षा में व्याप्त धांधली के आरोपों को लेकर पूरे बिहार में छात्रों का आक्रोश उबाल पर है। इस मामले में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। गुस्साये छात्रों ने कहीं ट्रन पर पत्थर बरसाये तो कहीं पैसेंजर ट्रेन को आग लगा दी। पुलिस छात्रों से कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील कर रही है लेकिन इसके बाद भी छात्र उग्र विरोध प्रदर्शन पर उतारु हैं।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने आज तीसरे दिन भी कई जगहों पर उग्र विरोध किया और कई ट्रेनों में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने गया रेलवे स्टेशन परिसर में चलती ट्रेन पर जमकर पथराव किया। आक्रोशित छात्रों ने यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद ट्रेन की बोगियां धू-धू कर जलने लगी।

गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने छात्रों से अपील की है कि वे किसी के भी बहकावे में न आयें और किसी भी तरह की सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिये एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

छात्रों ने इससे पहले कल पटना, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,आरा, बक्सर में बवाल किया था और रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। सीतामढ़ी में तो तोडफ़ोड़ और पथराव कर रही भीड़ को पुलिस ने हवाई फायरिंग कर हटाया था।

बता दें कि रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी (श्रेणी-1) की परीक्षाएं स्थगित की घोषणा की थी, जिसके बाद इसके बाद पूरे बिहार में छात्रों का आक्रोश उबाल पर है।

Exit mobile version