Site icon Hindi Dynamite News

पटना: मीसा भारती ने बीजेपी और पीएम मोदी पर किया बड़ा हमला, जानिए क्या कहा

लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने गुरुवार को बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखा हमला किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पटना: मीसा भारती ने बीजेपी और पीएम मोदी पर किया बड़ा हमला, जानिए क्या कहा

पटना: लोक सभा चुनाव को लेकर सभी दलों में संग्राम जारी है। बिहार की राजधानी में बीजेपी और आरजेडी नेताओं में जुबानी तीर चल रहे हैं। अब आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने गुरुवार को बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखा हमला किया है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की नवादा रैली पर लालू की बेटी मीसा भारती ने कसा बड़ा तंज

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मीसा भारती ने कहा कि अगर चुनाव के बाद इंडिया ब्लॉक को जनता ने अपना आशीर्वाद दिया तो पीएम समते सारे बीजेपी नेता जेल के अंदर होंगे।

पीएम मोदी के इंडिया ब्लॉक पर मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लगाने से संबंधी सवाल का जवाब देते हुए मीसा भारती ने कहा, 'जो इंडिया गठबंधन है वो 30 लाख रोजगार दे रहा है, उसमें उनको तुष्टिकरण दिख रहा है। किसानों की आय हम दोगुनी करने की बात कर रहे हैं, एमएसपी लागू करने की बात कर रहे हैं वो तुष्टिकरण है? आज बेटे के लिए वोट मांगने गए थे क्यों नहीं  परिवारवाद पर बोलते हैं? मुंह बंद हो गया प्रधानमंत्री जी का? इलेक्टोरेल बॉन्ड पर मोदी जी चुप्पी साध लेते हैं।

यह भी पढ़ें: : मीसा भारती ईडी के समक्ष हुईं पेश 

राजद की राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने आगे कहा कि पीएम जब आते हैं तो वह हमारे परिवार पर आरोप लगाते हैं। भ्रष्टाचार का, जानते हैं कितना बड़ा भ्रष्टाचार है? अगर देश की जनता ने कहीं इंडिया गठबंधन को, हमें मौका दे दिया तो फिर प्रधानमंत्री से लेकर जितने भी भाजपा नेता हैं वो जेल के अंदर बंद होंगे।

Exit mobile version