Site icon Hindi Dynamite News

पदार्पण की दहलीज पर खड़े पाटीदार का बयान, कोहली से सीखने की कोशिश कर रहा हूं

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत के लिये पदार्पण की दहलीज पर खड़े मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने कहा है कि वह विराट कोहली को देखकर अपनी बल्लेबाजी में सुधार का प्रयास कर रहे हैं । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पदार्पण की दहलीज पर खड़े पाटीदार का बयान, कोहली से सीखने की कोशिश कर रहा हूं

विशाखापत्तनम: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत के लिये पदार्पण की दहलीज पर खड़े मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने कहा है कि वह विराट कोहली को देखकर अपनी बल्लेबाजी में सुधार का प्रयास कर रहे हैं ।

केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को लगी चोट के कारण 30 वर्ष के पाटीदार को मौका मिल सकता है जिन्होंने घरेलू सर्किट में मध्यप्रदेश के लिये काफी रन बनाये हैं ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पाटीदार ने  कहा ,‘‘ मैं नेट्स पर उनकी (कोहली की) बल्लेबाजी देखता रहता हूं , खासकर उनका फुटवर्क और मूवमेंट । मैं उनसे सीखकर इन चीजों को अपनी बल्लेबाजी में लाने की कोशिश करता हूं ।’’

पाटीदार आईपीएल में कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेलते हैं ।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ के खिलाफ भारत को करना होगा रणनीति में बदलाव

कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट नहीं खेल रहे हैं ।

पाटीदार ने प्रदर्शन में लगातार निखार लाने की अपनी कोशिश के बारे में कहा ,‘‘ यह आसान नहीं है लेकिन मैं इस कोशिश में लगा हूं ।’’

इंदौर के इस दाहिने हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से उन्हें काफी फायदा हुआ है ।

यह भी पढ़ें: गिल-अय्यर पर मंडरा रहा खतरा, देखिये दूसरे टेस्ट में कैसी होगी इंडिया की प्लेइंग 11

उन्होंने कहा ,‘मैने घरेलू सर्किट पर काफी भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेला है । पिछली दो श्रृंखलाओं से मैं राहुल सर से बात कर रहा हूं । रोहित भाई से काफी बात नहीं हुई है लेकिन इस दौरे पर बल्लेबाजी के बारे में बात हुई । उनके अनुभवों से मेरा आत्मविश्वास काफी बढा है ।’’

पाटीदार ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं आक्रामक बल्लेबाज हूं और घरेलू क्रिकेट से ही इसी तरह खेलता रहा हूं । यह मेरी आदत है और मैं इसी तरह से तैयारी करता हूं । मैं गेंदबाजों और फील्ड प्लेसमेंट को परखता हूं जिससे काफी मदद मिलती है ।’’

Exit mobile version