Site icon Hindi Dynamite News

Chandauli News: महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए यात्रियों की मारामारी, खूब चले लात-घूसें

चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों के बीच महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए लड़ाई हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chandauli News: महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए यात्रियों की मारामारी, खूब चले लात-घूसें

चंदौली: उत्तर प्रदेश के हर जनपद के रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही। आलम यह हो रहा है कि ट्रेनों में पैर तक रखने की जगह नहीं बच रही है। जिस वजह से ट्रेनों में बैठने के लिए लोग आपस में भिड़ जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ऐसी ही एक वीडियो चंदौली के डीडीयू जंक्शन से सामने आई है। जहां प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों का दो समूह आपस में भिड़ गया। पहले दोनों में कहासुनी हुई लेकिन बात बढ़ गई और मारपीट हो गई।

दोनों समूहों के बीच जमकर लात-घूसें चलने लगे। इस दौरान अन्य यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों समूहों को छुड़वाया और समझा बुझाकर आगे के लिए रवाना किया।

Exit mobile version