Site icon Hindi Dynamite News

पश्चिम बंगाल में पार्थ चटर्जी की कैबिनेट मंत्री समेत सभी पदों से छुट्टी, बैठक के बाद ममता सरकार का बड़ा एक्शन

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने पार्थ चटर्जी को कैबिनेट मंत्री समेत सभी पदों से मुक्त कर दिया है। बैठक के बाद सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए पार्थ से सभी विभाग वापस ले लिये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पश्चिम बंगाल में पार्थ चटर्जी की कैबिनेट मंत्री समेत सभी पदों से छुट्टी, बैठक के बाद ममता सरकार का बड़ा एक्शन

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने पार्थ चटर्जी को कैबिनेट मंत्री समेत सभी पदों से मुक्त कर दिया है। कैबिनेट बैठक के बाद ममता सरकार ने पार्थ चटर्जी के खिलाफ सख्त एक्शन का ऐलान किया और उन्हें सभी पदों से मुक्त करने की घोषणा की।

बंगाल के चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, पार्थ चटर्जी को उद्योग मंत्री के पद से हटाये जाने के साथ-साथ बाकी पदों से भी हटाया गया है। सीएम ममा बनर्जी फिलहाल उद्योग मंत्रालय भी देखेंगी।

सूचना एंव प्रसारण विभाग, संसदीय मामलों से जुड़े विभाग आदि से भी पार्थ की छुट्टी कर दी गई है।

एसएससी घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी फिलहाल ईडी के शिंकजे में हैं। पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के अलग-अलग ठिकानों से अब से अब तक 55 करोड़ रूपये से अधिक की नकदी बरामद की गई।

इससे पहले बुधवार सुबह पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव एवं प्रवक्ता कुणाल घोष ने बृहस्पतिवार को मांग की कि एसएससी घोटाले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को पद से तुरंत हटाया जाना चाहिए और पार्टी से भी तत्काल निष्कासित किया जाना चाहिए।

Exit mobile version