Site icon Hindi Dynamite News

Parneet Kaur Joins BJP: पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका, कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी BJP में शामिल

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Parneet Kaur Joins BJP: पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका, कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी BJP में शामिल

पंजाब: पटियाला से सांसद और कैप्टन अमरिन्दर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इससे पहले वो कांग्रेस पार्टी से सांसद थीं, उन्होंने बीजेपी की सदस्यता लेते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम उससे जुड़ें, जो हमारे बच्चों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने में सक्षम हैं। उनकी नीतियों और कार्यो को देखते हुए मैंने ऐसा फैसला किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारपरनीत कौर ने कहा कि मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम किया है। मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी एकमात्र व्यक्ति हैं, जिनकी देख-रेख में हमारे बच्चे सुरक्षित और समृद्ध होंगे।

Exit mobile version