Site icon Hindi Dynamite News

Paris Olympics 2024: ओलंपिक के लिए रवानगी से पहले पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दिया विजय का गुरु मंत्र

पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक रवाना होने वाले खिलाडि़यों से शुक्रवार को मुलाकात की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Paris Olympics 2024: ओलंपिक के लिए रवानगी से पहले पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दिया विजय का गुरु मंत्र

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की रवानगी से पहले शुक्रवार को उनसे खास मुलाकात की और उन्हें अपने अनुभव साझा कर विजय का मूल मंत्र दिया। भारत पेरिस ओलंपिक के लिए लगभग 120 खिलाड़ियों का दल भेज रहा है और उसे उम्मीद है कि इस बार वे तोक्यो ओलंपिक से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

भारत ने तोक्यो ओलंपिक में सात पदक जीते थे जिनमें नीरज चोपड़ा का भाला फेंक में जीता गया स्वर्ण पदक भी शामिल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा, मुक्केबाज निकहत जरीन और ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से वर्चुअल बातचीत भी की। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक के लिए पहली बार जाने वालों को विजय-मंत्र दिया।

पेरिस ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ पीएम

पीएम ने कहा, कि आप ओलंपिक में जाने और जीतने के मूड में हैं और मैं आपके जीतने के बाद वापस आने पर आपका स्वागत करने के मूड में हूं। मेरी कोशिश है कि मैं खेल जगत से जुड़े हमारे देश के सितारों से मिलता रहूं, नई चीजें सीखता रहूं और उनके प्रयासों को समझता रहूं और सरकार के तौर पर अगर व्यवस्था में कुछ बदलाव की जरूरत है, कुछ प्रयासों को बढ़ाने की जरूरत है तो मैं इस दिशा में काम करता रहता हूं। मेरी कोशिश है कि सभी से सीधा संवाद हो।

खिलाड़ियों में जोश भरते पीएम मोदी

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों में जोश भरते हुए कहा कि हम खेलने जा रहे हैं, हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रहे हैं। ओलंपिक भी सीखने का एक बहुत बड़ा क्षेत्र है जो सीखने की प्रवृत्ति के साथ काम करता है, उसके लिए सीखने के अनेक अवसर हैं। जो शिकायत में जीना चाहते हैं, उनके लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है।

हमारे जैसे देशों से लोग वहां जाते हैं, उन्हें अनेक कठिनाइयों और असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन उनके दिल में उनका देश और उनका तिरंगा झंडा होता है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी आप खेल के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करेंगे।
 

Exit mobile version