Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी ख़बर: पनियरा ब्लॉक बना जंग का अखाड़ा, हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व संयोजक और ईंट व्यवसाई आमने–सामने, जमकर हाथा–पाई, मुकदमा दर्ज

जनपद का विवादित क्षेत्र पनियरा एक बार फिर विवादो में आ गया है। दो पक्षों के बीच जमकर हाथ–पाई हुई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी ख़बर: पनियरा ब्लॉक बना जंग का अखाड़ा, हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व संयोजक और ईंट व्यवसाई आमने–सामने, जमकर हाथा–पाई, मुकदमा दर्ज

महराजगंज: जनपद का सबसे विवादित क्षेत्र पनियरा एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। दो लोगों के बीच पैसों के लेन–देन को लेकर जबरदस्त वर्चस्व की लड़ाई छिड गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर शाम पनियरा ब्लॉक परिसर में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व संयोजक/सोहांस गांव के प्रधान प्रतिनिधि सतीश सिंह समेत कई लोग पनियरा ब्लॉक परिसर में बैठे थे तभी पैसो को लेकर सतीश सिंह और ईंट व्यापारी पिंटू जायसवाल दोनों के बिच बहस होने लगी।

बातों ही बातों में कब मामला हाथा-पाई पर आ गया किसी को पता ही नहीं चला। इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व संयोजक सतीश सिंह और पनियरा नगर पंचायत चेयरमैन के भांजे ईंट कारोबारी पिंटू जायसवाल के बीच पैसों के लेन–देन को लेकर ब्लॉक परिसर में जमकर मार–पीट और हाथा-पाई हुई है।

जिससे इलाके में एक बार फिर हंगामा-गहमी का माहौल बन गया है। मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस दोनो पक्षों को लेकर थाने आई है। इस संबंध में पनियरा थानेदार निर्भय सिंह ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि दोनो तरफ से तहरीर मिली है। दोनों तरफ के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Exit mobile version