Site icon Hindi Dynamite News

Pakistan: मौलवी ने किया बच्ची के साथ दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

पाकिस्तान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मौलवी ने एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। बच्ची मदरसे में ही पढ़ती थी, सूचना मिलने पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pakistan: मौलवी ने किया बच्ची के साथ दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

रावलपिंडी: पाकिस्तान में बच्चों के साथ दुष्कर्म के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे है और ताजा मामला रावलपिंडी का है। जहां बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में एक मौलवी को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर हमले के बाद पेंटागन खाड़ी में भेजे जाएंगे सुरक्षा बल

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मौलवी का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है ताकि यह पक्के तौर साबित किया जा सके कि आरोपी ने बच्ची के साथ रेप किया है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी और उनकी बहन पर भ्रष्टाचार का आरोप, चार अक्टूबर को होगी सुनवाई

इससे पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर जिले में तीन नाबालिग बच्चों के साथ दुष्कर्म हुआ था। जिसको लेकर लोगों में बेहद गुस्सा था। जब पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि उसने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है तब प्रदर्शनकारी वहां से हट गए थे। अभी पहले वाले गुस्सा शांत ही नहीं हुआ था कि एक अन्य बच्ची के साथ दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया है।

Exit mobile version