इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हांगू के लोवर ओरकजई इलाके में शुक्रवार को हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 25 लोग मारे गये और 30 अन्य घायल हो गये।
यह भी पढ़ें: कैलिफोर्निया के जंगल में भयानक आग, अब तक 83 लोगों की मौत
स्थानीय समाचार चैनल ‘जियो टीवी’ ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि यह विस्फोट एक धार्मिक स्थल के बाहर हुआ। विस्फोट में 17 लोग मारे गये और कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: कराची में चीनी दूतावास के पास फायरिंग और धमाके, दो पुलिकर्मियों की मौत
इलाके को चारों अोर से घेर लिया गया है और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी गयी है। (वार्ता)

