PAK vs NZ: चौथे टी-20 में भी पाकिस्तान की किरकिरी, यहां जानिये मैच से जुड़ी खास बातें

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2024, 6:26 PM IST

क्राइस्टचर्चः पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज (T-20 Series) खेली जा रही है। सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को ही हार का मुंह देखना पड़ा। बता दें कि चारों मैचों में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की है।

क्राइस्टचर्च में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 158 रन ही बना सकी। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन मोहम्मद रिजवान (90) ने बनाए।

यह भी पढ़ें-  जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी, तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज ढेर, पढ़ें मैच की खास बातें 

वहीं सैम अयूब ने 1 रन, बाबर आजम ने 19 रन, फखर जमान ने 9 रन, इफ्तिखार अहमद ने 10 रन, साहिबजादा फरहान ने 1 रन और मोहम्मद नवाज ने 21 रन बनाए।

फिलिप्स-मिचेल ने जड़ा अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 70) और डेरिल मिचेल (नाबाद 72) की पारियों से 19वें ओवर में न्यूजीलैंड ने आसानी से जीत दर्ज कर ली। 

Published : 
  • 19 January 2024, 6:26 PM IST