Site icon Hindi Dynamite News

OYO की नई चेक-इन पॉलिसी से Social Media पर आई मीम्स की बाढ़, जाने क्या हुआ बदलाव

होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म ओयो ने अनमैरिड कपल्स के लिए चेक-इन को लेकर नियम बदल दिए हैं। इस नियम के बाद से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
OYO की नई चेक-इन पॉलिसी से Social Media पर आई मीम्स की बाढ़, जाने क्या हुआ बदलाव

नई दिल्ली: होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म ओयो ने अनमैरिड कपल्स के लिए चेक-इन को लेकर नियम बदल दिए हैं। कंपनी ने नए दिशानिर्देश पेश किए हैं जिसके तहत कपल को चेक-इन के दौरान अपनी रिलेशनशिप आईडी दिखानी होगी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है

उत्तर प्रदेश के मेरठ में लागू की गई इस नीति का फीडबैक के आधार पर अन्य शहरों में भी विस्तार हो सकता है।ओयो ने पार्टनर होटलों के लिए एक नई चेक-इन पॉलिसी शुरू की है, इस पॉलिसी के तहत अब अनमैरिड कपल्स (UNMARRIED COUPLE) ओयो होटल में चेक-इन नहीं कर सकेंगे। 

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

इस एलान के बाद से ऑनलाइन मीम्स और हास्यपूर्ण टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है। जहां कुछ यूजर्स ने इस कदम की आलोचना की, वहीं अन्य ने स्थिति पर अपने विचार साझा किए। एक्स में भावना व्यक्त की गई, 'ओयो अपनी कब्र खोद रहा है।' 'ब्याह हो गया तुम्हारा'

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ब्याह हो गया तुम्हारा, दूसरे ने लिखा-तभी ओके बोला था, अब नो ओके बोल रहे हैं और साथ में जेठालाल की फोटो पोस्ट की। अन्य यूजर ने भी एक मजेदार पोस्ट लिखा, 'OYO रूम्स ने बदले नियम, कहा- अब अनमैरिड कपल्स को अनुमति नहीं ओयो होटल मालिक

क्या है OYO का नया नियम?

अगर आपको ओयो होटल रूम बुक करना है, तो पहले आपको अपनी शादी का सबूत या रिश्ते का प्रमाण देना होगा। इसकी शुरुआत अभी मेरठ से की गई है और फिर पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा।

कहां-कहां लागू हुआ ये नियम?

OYO के अनुसार, दिशानिर्देशों को अन्य स्थानों पर विस्तारित करने का निर्णय शुरुआती रिएक्शन पर निर्भर करेगा। यह नियम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बुकिंग पर लागू होता है। ओयो ने अपने साझेदार होटलों को स्थानीय सामाजिक मानदंडों के अनुरूप अपने फैसले के आधार पर बुकिंग स्वीकार करने या अस्वीकार करने की अनुमति दी है।

ओयो ने क्यों उठाया ऐसा कदम?

सवाल उठता है कि ओयो ने यह कदम क्यों उठाया? क्या ओयो छवि बदलने की कोशिश कर रहा है? ओयो को पहले भी मेरठ में सिविल सोसाइटी ग्रुप से इस चीज को लेकर प्रतिक्रिया मिलती रही है, जिसमें अनमैरिड कपल्स के चेक-इन को लेकर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।

 

Exit mobile version