Site icon Hindi Dynamite News

रात-दिन बिजली को लेकर हाहाकार, 16 घंटे सिसवा में बाधित रही आपूर्ति, जानें पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार के नगर व देहात क्षेत्र में ब्रेकडाउन के कारण बिजली आपूर्ति रात और गुरूवार को दिनभर बाधित रही। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रात-दिन बिजली को लेकर हाहाकार, 16 घंटे सिसवा में बाधित रही आपूर्ति, जानें पूरा अपडेट

सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा उपकेंद्र से चलने वाली बिजली सप्लाई 33 केवीए में ब्रेकडाउन होने के कारण बुद्धवार की रातभर बाधित रही। सुबह ग्यारह बजे फाल्ट मिलने के बाद बहाल हुई। नगर व देहात में सप्लाई न रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

सिसवा उपकेन्द्र से चलने वाली 33/ केवीए में ब्रेकडाउन हो जाने के कारण कल रात ग्यारह सप्लाई बंद कर दी गयी। इसके बाद सुबह ग्यारह बजे सप्लाई आई और दो घण्टे के बाद फिर चली गयी। इसके बाद 33 केवीए लाइन जो महराजगंज से सिसवा आती थी, उसे गोपाला 33 केवीए से जोड़ने के उपरांत सप्लाई छ घंटे बाधित रही और गुरुवार की रात 8 बजे सप्लाई आ गई।

सिसवा में बिजली न होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मोटर नहीं  चलने के कारण अधिकांश घरों में पानी की किल्लत हो गयी, बच्चों को पढ़ाई में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, सबसे ज्यादा परेशान बुजुर्ग दिखाई दिए।

इस संबंध में उप खण्ड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि 33 केवीए बेक्रडाउन के कारण रात में सप्लाई बंद रही। सिसवा में लो वोल्टेज की समस्या थी जिसे दूर करने के लिए सिसवा की सप्लाई को गोपाल 33 केवीए चालू करने के दौरान सप्लाई बंद रही। जिसे 8 बजे तक बिजली सप्लाई बहाल कर दी गयी है।

Exit mobile version