Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: सिसवा कस्बे को तहसील का दर्जा दिलाने के लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन, विधायक को सौपा ज्ञापन

सिसवा कस्बे में स्थित केडिया धर्मशाला में रविवार की दोपहर सिसवा तहसील बनाओ संघर्ष समिति ने विधायक प्रेम सागर पटेल के साथ जन जागरण और जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: सिसवा कस्बे को तहसील का दर्जा दिलाने के लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन, विधायक को सौपा ज्ञापन

महराजगंजः रविवार की दोपहर सिसवा कस्बे के केडिया धर्मशाला में सिसवा को तहसील का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष समिति ने जनजागरण और जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें नगर के व्यवसाई, किसान नौजवानों ने अपनी सहभागिता दिया। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर जायसवाल ने किया। 

कार्यक्रम में मौजूद लोग

सिसवा तहसील बनाओ संघर्ष समिति पिछले 8 सालों से सिसवा तहसील बनाने की मांग कर रही है। जिसको लेकर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में विधायक प्रेम सागर ने कहा कि ब्रिटिश काल 1871 की सिसवा नगर पंचायत रही है। जिसे चुनाव में मैने वादा किया था कि सिसवा को नगर पालिका का दर्जा दिला कर रहूंगा। जिसे पूरा किया जो नगर पालिका परिषद के रूप में जाना जाता है। सिसवा में विकास के लिए हर संभव कार्य जनता के सहयोग से किया जाएगा।

विधायक को सौंपा ज्ञापन

 सिसवा तहसील बनाओ संघर्ष समिति करीब 8 वर्षों से इसके लिए सघर्ष कर रही है। जिसको शासन में आवाज रखा जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version